Home » Pawan Kalyan Join Instagram : पवन कल्याण के इंस्टाग्राम पर आते ही आधे घंटे में लाखों लोगों ने किया फॉलो

Pawan Kalyan Join Instagram : पवन कल्याण के इंस्टाग्राम पर आते ही आधे घंटे में लाखों लोगों ने किया फॉलो

by raipursamachar.com
Pawan Kalyan Join Instagram

Pawan Kalyan Join Instagram: पवन कल्याण साउथ की मेगा फैमिली के मेगा स्टार हैं। ये भी कम हैरानी की बात नहीं कि इंस्टाग्राम से दूर थे, लेकिन आए तो वही थलइवा स्टाइल में और आते ही छा गए। एक पोस्ट नहीं डाली थी, लेकिन कुछ ही देर में फॉलोअर्स की संख्या 702K पहुंच गई।

आते ही छा गए सुपर स्टार

पवन कल्याण ऑन इंस्टाग्राम
एक दिन पहले भाई नागेन्द्र ने दी थी इंस्टाग्राम पर आने की जानकारी
भाई ने इंस्टास्टोरी पर दिया लिंक

फैन्स ट्वीट कर दे रहे जानकारी

अपने हीरो की मौजूदगी को इंस्टाग्राम पर महसूस कर पाने की खबर से ही फैन्स उतावले हो रहे हैं। बिना पोस्ट के 7 लाख से ज्यादा की फॉलोइंग की बात दुनिया को वाया ट्वीट बता रहे हैं। ट्विटर पर #PawanKalyanOnInstagram ट्रेंड कर रहा है।

कौन पवन कल्याण?

पवन कल्याण ने 3 दशक में 30 फिल्में की हैं। कुछ हिट फिल्में हैं तीन मार (2011), थोली प्रेमा, गुडुम्बा शंकर। सुपर स्टार हैं और मेगा फैमिली के सदस्य हैं। मेगा फैमिली यानी टॉलीवुड की वो फैमिली जिसमें इनके भाई चिरंजीवी हैं तो राम चरण भी।

इंस्टाग्राम पर क्यों?

दरअसल, इंस्टाग्राम पर यंगस्टर्स की भरमार रहती है। फैन्स से तस्वीरों, रील्स और पोस्ट्स के जरिए तुरंत मिला जा सकता है। तो क्या इस तरह डायरेक्ट कनेक्शन बनाने में कामयाब रहेंगे मेगा स्टार!

You may also like

Leave a Comment

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.