Anupam Kher As Rabindranath Tagore : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अब तक एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं. अपने हर किरदार में वह जान डाल देते हैं. 68 साल की उम्र में भी एक्टर पूरी तरह एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. जल्द ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म में रबीन्द्रनाथ टैगोर का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. एक्टर का कहना है कि उनके करियर की ये 538वीं फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है.
अनुपम खेर ने क्या कहा?
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा फोटो वीडियो शेयर किया है, जो ब्लैक एंड व्हाइट है। इस में अनुपम खेर का लुक, हाव-भाव और कपड़े तक वैसे ही हैं, जैसा कि रबीन्द्रनाथ टैगोर का हुआ करता था। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं अपने 538वें प्रोजेक्ट में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर का किरदार निभा रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जल्द ही इस फ़िल्म की अधिक जानकारी आपके साथ संझा करूंगा।’
View this post on Instagram
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर अनुपम खेर
इस फिल्म के अलावा अनुपम खेर अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मेट्रो इन डिनो’ में भी नजर आएंगे. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फजल और नीना गुप्ता भी अहम भूमिका में होंगी. इसके अलावा एक्टर ‘द वैक्सीन वॉर’ का भी हिस्सा हैं. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद यह अनुपम दूसरी बार विवेक अग्निहोत्री के साथ काम करने वाले हैं. इनके अलावा वह कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी जयप्रकाश नारायण की भूमिका में नजर आएंगे.