धमतरी जिले में साहू समाज ने खर्चीले शादी समारोह और फिजूलखर्ची पर रोकने की पहल शुरू की है | इसके लिए धमतरी जिला झेरिया साहू संघ ने कई रचनात्मक कार्यों और सामाजिक नियमावली पर कार्यशाला का आयोजन किया | कार्यशाला में साहू समाज ने फिजूलखर्ची और कुरितीयों पर रोक लगाने का संकल्प लिया | इस दौरान सनातन संस्कृति के अनुरूप कार्यक्रम संपन्न करने का फैसला भी लिया गया और जन्मदिन, सगाई, विवाह कार्यक्रम पर केक काटना प्रतिबंधित किया गया | वहीं प्री वेडिंग फोटोशूट और प्री वेडिंग शॉपिंग पर भी पाबंदी लगाई |