Udd Jaa Kaale Kaava Video Song Release : गदर 2 का बेसब्री से इंतजार है? फिल्म रिलीज होने में अभी वक्त है लेकिन मेकर्स ने आपको ट्रीट देने के लिए इसका गाना जरूर रिलीज कर दिया है. फिल्म का पहला गाना उड़ जा काले कावां रिलीज हो चुका है. ये सुपरहिट गाना आपको 22 साल पुरानी यादों में ले जाएगा.
गदर 2 का पहला गाना रिलीज (Gadar 2 First Song Release)
गदर 2 में इस गाने को फिर से रीक्रिएट किया गया है. तारा सिंह और सकीना की धमाकेदार केमिस्ट्री आपको एक बार फिर से देखने को मिलती है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. गदर 2 से पोस्टर्स के अलावा अभी तक अमीषा पटेल की कोई झलक सामने नहीं आई थी. लेकिन अब सबकी चहेती सकीना के लुक से पर्दा उठ गया है.
तारा सिंह और सकीना को फिर से स्क्रीन पर साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. सनी-अमीषा का लुक भी बीते सालों में काफी बदल गया है. हालांकि मेकर्स ने उन्हें पुराने लुक में ढालने की पूरी कोशिश की है.