Bastar Lok Sabha Election 2024 : बस्तर में आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, 19 अप्रैल को जनता करेगी फैसला

Bastar Lok Sabha Election 2024 जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रदेश में पहले चरण का मतदान बस्तर सीट पर 19 अप्रैल को होना है। मतदान के 48 घंटे पहले बस्तर में आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के नेता घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे और पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।

Bastar Lok Sabha Election 2024

बता दें, बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता हैं, 19 अप्रैल को होनी वोटिंग। बस्तर सीट के लिए चुनाव आयोग ने कुल 1961 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें से 96 बहुत ही संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। मंगलवार को बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर में 56 मतदान दलों के 336 मतदानकर्मियों को हेलिकॉप्टर से भेजा गया। वहीं आज बुधवार को भी 100 मतदान दलों के कर्मियों को भेजा जाएगा।

Bastar Lok Sabha Election 2024

बस्तर में मतदान के लिये सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा के लिए सभी इंतेजाम भी पुख्ता कर लिए गए हैं। कुल 36 हजार जवानों को सुरक्षा के लिये तैनात किया गया है। वहीं आपात स्थिति जैसे नक्सल हमले से निपटने के लिये सभी वोटिंग बूथों पर हेलिकॉप्टर-चॉपर की भी व्यवस्था की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top